चिपियाना बुजुर्ग मे सरदार पटेल सेवा समिति गौतम बुद्ध नगर जिला महासचिव श्री संजय कुमार गौतम द्वारा राशन कार्ड बनवाने के लिए गांव वासियों को जागरूक किया व गांव वासियों राशन कार्ड के फार्म भर लोगो की सहायता की गयी इस मौके पर चिपियाना बुजुर्ग के जयदेव गौतम समाज सेवी विरेन्द्र सिंह अनमोल भारती इन्द्रपाल रवि भारती संदीप कुमार यूवा नेता मौजूद रहे
H.NO 559 CHIPIYANA BUZUREG POST OFFICE CHIPIYANA NEAR POST OFFICE GHAZIABAD 201009
Sunday, 11 June 2017
Monday, 5 June 2017
पर्यावरण दिवस Environment day
प्रकृति ने मनुष्य को कई प्रकार की सौगात दी है. जिसमे उसकी सबसे बड़ी सौगात पर्यावरण है. अगर यह पर्यावरण न हो तो पृथ्वी में जीवन जीना संभव नहीं होगा. बिना Environment के कोई भी जीव – जंतु survival नहीं कर सकता. पर्यावरण का हमारे जीवन से गहरा सम्बन्ध है.
यह पर्यावरण ही है जो हमें पीने के जल, जीने के लिए वायु, खाना बनाने के लिए लकड़ी, जीव – जन्तुओ के लिए घास आदि देता है. पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा हर साल पूरे विश्व में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment day) मनाया जाता है. हमें Nature की इस अमूल्य देन को बचाना चाहिए और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना चाहिए. एक देश का नागरिक और इंसान होने के नाते का यह हम सभी का परम कर्तव्य है.
सरदार पटेल सेवा समिति द्वारा बनाया गया पर्यावरण दिवस
सरदार पटेल सेवा समिति द्वारा पर्यावरण दिवस बनाया गया पर्यावरण दिवस पर सरदार पटेल सेवा समिति के पद अधिकारियो द्वारा प्राथमिक विद्यालय डिपेंसरी व मंदिरो जैसी सार्वजनिक जगहों पर पौधे लगाये गये इस मौके पर समिति के अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा सचिव श्री जितेन्द्र जिला सचिव श्री संजय कुमार गौतम कोषाध्यक्ष श्री सोनू प्रजापति विसरख ब्लॉक अध्यक्ष श्री सचिन ब्लॉक सचिव श्री प्रवीन व सदस्य श्री इस्ताक खान मौजूद रहे !
Wednesday, 24 May 2017
लोक निर्माण विभाग गौतम बुद्ध नगर द्वारा चिपियाना बुजुर्ग सड़क का निर्माण जो1650 मीटर मात्र 3.00 मी० चौड़ाई पी० सी० स्तर तक कराया गया है इस सड़क का पूर्ण निर्माण जो 6.00 मी० चौड़ाई के लगभग है उसी प्रकार सड़क की चौड़ाई पुनः पूर्ण रूप से किया जाये श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास विभाग) गौतम बुद्ध नगर को चिपियाना बुजुर्ग सड़क का निर्माण सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र
Subscribe to:
Posts (Atom)