प्रकृति ने मनुष्य को कई प्रकार की सौगात दी है. जिसमे उसकी सबसे बड़ी सौगात पर्यावरण है. अगर यह पर्यावरण न हो तो पृथ्वी में जीवन जीना संभव नहीं होगा. बिना Environment के कोई भी जीव – जंतु survival नहीं कर सकता. पर्यावरण का हमारे जीवन से गहरा सम्बन्ध है.
यह पर्यावरण ही है जो हमें पीने के जल, जीने के लिए वायु, खाना बनाने के लिए लकड़ी, जीव – जन्तुओ के लिए घास आदि देता है. पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा हर साल पूरे विश्व में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment day) मनाया जाता है. हमें Nature की इस अमूल्य देन को बचाना चाहिए और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना चाहिए. एक देश का नागरिक और इंसान होने के नाते का यह हम सभी का परम कर्तव्य है.
सरदार पटेल सेवा समिति द्वारा बनाया गया पर्यावरण दिवस
सरदार पटेल सेवा समिति द्वारा पर्यावरण दिवस बनाया गया पर्यावरण दिवस पर सरदार पटेल सेवा समिति के पद अधिकारियो द्वारा प्राथमिक विद्यालय डिपेंसरी व मंदिरो जैसी सार्वजनिक जगहों पर पौधे लगाये गये इस मौके पर समिति के अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा सचिव श्री जितेन्द्र जिला सचिव श्री संजय कुमार गौतम कोषाध्यक्ष श्री सोनू प्रजापति विसरख ब्लॉक अध्यक्ष श्री सचिन ब्लॉक सचिव श्री प्रवीन व सदस्य श्री इस्ताक खान मौजूद रहे !
No comments:
Post a Comment